Times7News
*कानपुर : सीसीटीवी में कैद चोर चढ़ा पुलिस के हत्थ*
*थाना स्वरूप नगर को मिली एक बड़ी सफलता: पकड़ा गया शातिर चोर व अपराधी*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
कानपुर: स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों पौने दो लाख रुपये नगद व अन्य सामान की हुई चोरी का खुलासा करते हुए आज पुलिस ने एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से तीन मोबाइल फोन चोरी में प्रयुक्त होने वाली कार हजारों रुपए की नकदी के साथ साथ चोरी करने के औजार बरामद किए हैं पकड़े गए चोर ने कई चोरियों का खुलासा किया है वहीं पुलिस चोरी में शामिल दो अन्य शातिर चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आज स्वरूप नगर व नजीराबाद पुलिस वांछित अपराधियों की तलाश के लिए छानबीन कर रही थी कि तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तुलसी उपवन मोती झील के पास दबिश देकर गंगापुर कॉलोनी सैनिक चौराहा नौबस्ता के रहने वाले बबलू सिंह उर्फ रोहित सिंह को एक मारुति कार समेत गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 3 मोबाइल फोन सटर काटने की मशीन लोहे की रॉड के अलावा अन्य चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधी ने कई चोरियों का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर चोर है जिसे पिछले दिनों पानी बरसने के दौरान स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के बेनाझाबर स्थित मां मेडिकल एंड सर्जिकल दवा की दुकान का शटर काट कर 1,80000 रू नकद के अलावा अन्य कीमती सामान चुराया था .
इस चोरी में उसका साथी विजय स्वीट हाउस राजीव बिहार मछरिया नौबस्ता के रहने वाले दिलीप कुमार उर्फ दीपक वर्मा के अलावा एक अन्य साथी था यहां मिले रुपए का 3 लोगों ने बटवारा कर लिया था सुबह होने पर दुकान मालिक ने लाखों की चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमा दर्ज होने के बाद ही पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों को पता लगाना शुरु कर दिया था अब पुलिस फरार चल रहे दो चोरों की तलाश कर रही है।
*पत्रकार: अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट*