कानपुर: काकादेव तुलसी नगर N ब्लाक धर्मेन्द्र सिंह के मकान में हुये हादसे की तस्वीरें व मौके पर निरीक्षण करती SSP/DIG सोनिया सिंह S P डॉ.गौरव
【Times7news】
Reporter in chief
(SUSHIL NIGAM)
*काकादेव थाना क्षेत्र 20 जुलाई बीती रात एन ब्लॉक तुलसी नगर धर्मेंद्र सिंह के मकान के उत्तर की ओर बने गर्ल्स हॉस्टल से विजली केविल की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग की चपेट में आने से दो की मौत 13घायल*
~~~~~~~~~~~~~~~~~
कानपुर: काकादेव थाना क्षेत्र के तुलसी नगर 117/N/277 धर्मेंद्र
सिंह के यहाँ बीती रात अचानक आग लग जाने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और 13 अन्य लोग झुलसकर घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीषण आग से तीन मंजिला बिल्डिंग एवं एक कार व वाइक जलकर राख हो गया। जिसका नुकसान लाखो होने की सम्भावना है।A D G एवं S S P/D I G समेत कई थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार तुलसी नगर इलाके में पत्रकार धमेन्द्र सिंह के घर के बगल में बने अवैध गर्ल्स हास्टल के बिजली के तार में स्पार्किंग होने से धर्मेन्द्र के घर में लगी फाइबर की टीन में आग पकड़ ली जिससे नीचे खड़ी कार एवं स्कूटी भी जलने लगी और टायर फटने से आग पूरे घर पर फैल गयी और जिससे काला दमघोंटू धुंआ फैल गया और फिर मकान में फसे लोगों का दम घुटने के कारण किराये पर रहने वाले पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी एवं पांच अन्य को गम्भीर हालत में हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में हर्षित तिवारी, अजय यादव, राजन यादव, अतुल आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मकान मालिक के परिवार से धर्मेन्द्र सिंह, उर्मिला सिंह, शालिनी, नेहा, प्रकाश, अभिशान्त, सिद्धी, लाडो आदि को भी गम्भीर घायलावस्था में कुलवन्ती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
*मकान मालिक की पूरी गृहस्थी और गाडियों आदि को मिला कर कई लाख का नुकसान होने की सम्भावना है।*
मौके पर मौजूद D I G/S S P नें पत्रकारों को बताया कि इस दर्दनाक घटना की जांच के लिये समिति का गठन किया गया है। रिर्पोट मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पड़ोस में बने अवैध गर्ल्स हास्टल का बिजली केबल ढीला था, हवा तेज चलने के कारण बिजली के तार में स्पार्किंग होने लगी जिससे धर्मेन्द्र के घर में लगी फाइबर की टीन ने आग पकड़ ली पडोसी मोहम्मद रऊफ क्षेत्रीय लोगों नें बताया कि रऊफ कानपुर विकाष प्राधिकरण में बाबू के पद पर कार्यरत है जिनसे कई बार कहने के बावजूद पडोसी नें तार सही नहीं करवाये इसी लापरवाही की वजह से पत्रकार धमेन्द्र सिंह को ऐसा खामियाजा भुगतना पड़ा और उनका पूरा परिवार इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
*इस दर्दनाक घटना को कानपुर नगर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जांच कमेटी को आदेश जारी किया*
1= सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर
2= अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम कानपुर नगर
3= अपर नगर मजिस्ट्रेट (पष्टम) कानपुर नगर
4= पुलिस क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर कानपुर नगर
5= मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर
*प्रेषित प्रतिलिपि निम्नलिखित आवश्यक कार्यवाही हेतु*
1= वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर कानपुर
2= अपरजिलाधिकारी कानपुर नगर
3= सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर नगर
4= अपन नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर नगर
5= अपर नगर मजिस्ट्रेट (पष्टम) कानपुर नगर
6= पुलिस क्षेत्राधिकारी कल्याणपुर कानपुर नगर
7= मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर