【Times7news】
नौबस्ता पुलिस ने दे रखी खुली छूट खुलेआम लोग दारू पीकर मचा रहे है उत्पात अंधेरगर्दी अपने शबाब पर
कानपुर दक्षिण क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्लंघन
कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थाना क्षेत्र में सैनिक चौराहे व बजरंग चौराहे पर खुले आम फिल्मी अंदाज में शराबी दिन दहाड़े छलका रहे जाम पर जाम सराफत की सारी हदें की पार जबकि थाना नौबस्ता से दोनों चौराहों की दूरी बेहद कम है और दोनों ही चौराहों पर शाम को मार्केट के लिए आती जाती महिलाओं को आने जाने में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा आप स्वयं समझ सकते हैं किस तरह गंदी गंदी अभद्र गालियों और फब्तियों को सुनना पड़ता होगा और उनके साथ में जा रहे परिवारी जनों एवं बच्चों के ऊपर भी इस माहौल का क्या असर पड़ता होगा उससे भी शर्मनाक बात तो यह है कि कोचिंग से पढ़कर आ रहे छात्र और छात्राओं को भी ऐसी भयानक और शर्मनाक परिस्थितियों के बीच से मजबूरन गुजरना पड़ता है लेकिन पता नही क्या वजह है कि हमारी कानपुर पुलिस को कोई परवाह नहीं है और ना ही किसी चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी तैनात है पिछले कई दिनों से लगातार क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मिली सिकायत पर आज जब हमारे मीडिया कर्मियों नेमौक़े पर जा कर मुआयना किया तो सैनिक चौराहे पर देखा कि शाम 5:00 बजे बरगद के पेड़ के नीचे मेन चौराहे के कार्नर पर बाइक पर बैठे चार पांच लोग बड़े आराम से पैग पर पैग बनाकर पी रहे हैं तब मीडिया कर्मी ने उनकी वीडियो बनाकर पहले बिधनू थाने के अंतर्गत चौकी न्यू आजाद नगर SI महेंद्र कुमार को अवगत कराया लेकिन उन्होंने साफ पल्ला झाड़ लिया और कहा कि यह मेरे क्षेत्र का मामला नहीं है यह थाना नौबस्ता में आता है फिर मीडिया कर्मियों ने SO नौबस्ता के सीयूजी नंबर पर तीन बार कॉल की लेकिन SO महोदय ने काट दी और थोड़ी देर बाद एसओ नौबस्ता नें फोन कर मीडियाकर्मी से कहा कि क्यों बार-बार डंडा कर रहे हो मैं मीटिंग में हूं लेकिन फोन करने की वजह तक नहीं जाननी चाही फिर इसके बाद मीडिया कर्मी ने SSP/DIG महोदया को सीयूजी नंबर पर फोन किया जिस पर उनके असिस्टेंट ने फोन पर पूरे प्रकरण को सज्ञान में लिया।
और कठोर कार्यवाही का आस्वासन दिया
अब आगे देखते हैं क्या होगी कार्यवाही
क्या इस वीडियो को देख कर पुलिस विभाग के आला अधिकारी एक्शन लेंगे
या फिर ईसी तरह नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते रहेंगे ये असामाजिक तत्व
और क्या यह पुलिस इसी तरह इन असामाजिक तत्वों के हौसलों
को बुलन्द कर बढ़ावा देती रहेगी
*रीपोर्टर इन चीफ सुशील निगम की रिपोर्ट पत्रकार अभिषेक शर्मा*
EXCLUSIVE ON TIMES 7 NEWS
https://youtu.be/IiNnx-s_aHw