【Times7news】
नुक्कड़ नाटक, चौपाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं को घर घर पहुचाये:काका
(कानपुर):मिशन मोदी अगेन पीएम2019 की प्रांतीय बैठक ग्लैक्सी हाल रतन लाल नगर में संम्पन हुई। कानपुर के जिला अध्यक्ष मनीष शुक्ल ने रामगोपाल काका को माला पहनाकर स्वागत किया।
राम गोपाल काका ने कहा कि हम अपनी पूरी जिम्मेदारी के अनुसार मोदी को फिर से 2019 में प्रधानमंत्री बनाना है इसके लिए हम सभी को घर घर तक मोदी की योजनाओं को पहुचाना है जिलाअध्यक्ष मनीष शुक्ला ने कहा जिससे सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले अभी भी मोदी की योजनाओं का लाभ जनता को नही मिल रहा है हम सभी को सरकार की सारी योजनाओ का लाभ जनता तक पहुँचाना है।
प्रांतीय महामंत्रीय संजय पाण्डे ने कहा हमारे देश को युवाओं की आवश्यक्ता है युवा मोर्चा का हम आवाह्न करता हूँ। प्रान्त अध्यक्ष आदित्य सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सुरूचि त्रिवेदी(ज़िलाध्यक्ष महिलाप्रकोस्ट) अभिषेकश्रीवास्तव,धवन,संदीप राठोर ,रितेश,ज्योति,नवीन बाला अर्पण शुक्ला,गुड़िया सिंह ज़िलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ट, आदि लोग रहे।