2 दिन पूर्व हुई मारपीट में समझौते के लिए युवक को बुलाकर कर दी हत्या
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर पर धारदार हथियार से किया गया वार
हत्यारे ही मृतक को ले गए अस्पताल शव वहीं छोड़ हुए फरार
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र गल्ला मण्डी दो दिन पूर्व अमन वर्मा व उसके साथियों के साथ रामप्रकाश पुत्र कुदानी की मारपीट हुई थी। कारण क्रिकेट का खेल बताया जा रहा है, कारण कुछ और भी हो सकता है, खैर आपस में समझौता अमन वर्मा एंड पार्टी ने रामप्रकाश को अपने घर बुलाया और ईट पत्थर व धारदार हथियार से वार कर उसको मार ही डाला उसके बाद हत्यारे ही उसे लेकर हैलट अस्पताल गए लेकिन तब तक वह मर चुका था। इसलिए वहीं छोड़ भाग गए कल देर रात परिजनों की तहरीर पर नौबस्ता थाने में FIR दर्ज हो चुकी है,पांच आरोपियों पर हत्या का मुकदमा लिखा गया।और दो आरोपी अमन और अभय गिरफ्तार भी किये गए जो कि मथुरा GRP में तैनात दरोगा के बेटे है, लेकिन तब जब परिजनों द्वारा आरोपियों के घर के सामने मृतक का शव रखकर जमकर हंगामा किया गया।
नौबस्ता प्रभारी से बात करने पर उन्होंने पूरी खबर की पुष्टि की है,लेकिन क्रिकेट के खेल में नहीं समझ आता कि ऐसा कौन सा पॉइंट हो सकता है,जिस पर इतनी बड़ी दुश्मनी हो जाए की 22 -23 साल का युवा वर्ग आपस में हत्या करने पर आमादा हो जाए बात समझ में तो नहीं आती लेकिन अब पुलिस ऐसा ही कह रही है, तो मानना तो पड़ेगा।
हालांकि खबर लिखने तक Times7news कि मृतक के परिजनों से कोई बातचीत नहीं हो सकी उनसे बातचीत करने के बाद ही हत्या के असली कारण का पता लगाया जा सकेगा अपडेट रहे Times7news के साथ
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)