सरकार और जनता के बीच बिचौलिए हैं सक्रिय
योजनाओं के नाम पर ऐंठते गरीब जनता से अच्छी खासी रकम
कानपुर : थाना बर्रा के अंतर्गत जरौली फेस 1 में 17 नवंबर को आशा बहू द्वारा घर घर आयुष्मान कार्ड वितरण कर रही कार्यकर्ती और वितरण में प्रति घर से वसूल कर रही 40 रुपये जिस पर वहां मौजूद पत्रकार ने आशा बहू से किए कुछ सवाल कार्ड वितरण में 40 रुपये किस क्यों लिए जा रहे हैं।आशा बहू ने बताया कि हमें मात्र रोज 50 दिए जाते हैं। इसलिए सैलरी से खर्च नहीं पूरे होते हैं।
किसकी अनुमति से कार्ड वितरण किए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किए जा रहे हैं आपके सीनियर कौन है पता नहीं कौन है जब मीडिया कर्मी ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारी से शिकायत करने की बात कही तो घबराकर आशा बहू ने ए एन एम से फोन पर बात कराई तो a.n.m. ने पहले तो किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया फिर जब कानपुर चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करने की बात कही तो बताया कि आशा बहुओं को केंद्र सरकार मात्र 1000 प्रतिमाह वेतन देता है इसलिए मजबूरी में यह गलती करनी पड़ती है।
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम