विकास प्राधिकरण के मानकों को ताक पर रखकर जोर शोर से चल रहा सोसायटी क्षेत्रों में कमर्शियल अवैध निर्माण
पांच सौ से ग्यारह सौ वर्ग की जगह पर ना कोई नक्शा और ना कोई मानक धड़ल्ले से चल रहा अवैध निर्माण
ना कोई रोकने वाला ना कोई टोकने वाला
KDA के अफसरों व सुपरवाइजरओं की अगुवाई में मिलीभगत से चल रहे निर्माण
- कानपुर: थाना नौबस्ता के चंद कदम की दूरी पर यशोदा नगर बजरंग चौराहे के पास एम -1 चौरसिया मार्केट में लगभग 16 दुकाने पहले से बनी हुई है,और अब अंदर ही अंदर गेट बंद कर पर्दा डालकर महीनों से चल रहा निर्माण कार्य बिना परमीशन बिना नक्शा लगभग सात सौ मीटर में बन रहा वेसमेंट और यशोदा नगर के इस ब्यस्ततम चौराहे पर हो रहे अवैध निर्माण पर किसी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा जबकि 100 और 200 वर्ग के गली कूचे में बन रहे भवनों में बड़े शान के साथ बताते हैं,कि हम KDA से आए हैं,और नक्शा दिखाइए और क्या उन अन्धे बहरों को जो मेन रोड चौराहों पर हो रहे एक हजार वर्ग गज की जमीन पर हो रहे कमर्शियल अवैध निर्माण नहीं दिखाई दे रहे हैं,अभी कुछ माह पहले ऐसी ही एक कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण यशोदा नगर के देवकी नगर चौराहे पर हुआ है। जिस बिल्डिंग से बालकनी तक को दुकानों में तब्दील कर दिया लेकिन क्या उस 80 फुट रोड से KDA के कर्मचारी व अधिकारी नहीं निकलते या फिर सब जानते हुए भी अनजान बना रहना चाहते हैं।या तो मोटी मोटी रकमो नें KDA के कर्मचारियों के आंख मुंह कान बंद कर रखे हैं।आखिर यह क्या खेल है।
सुशील निगम (रिपोर्टर इन चीफ)