नहीं थम रहा सड़क हादसों का कोहराम
फिर गयी एक मासूम की जान
फिर गयी एक मासूम की जान
कबरई/महोबा :: कानपुर – सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में कबरई थाना अंतर्गत मायरा छानी के पास डीजल टैंकर ने मारी एच. पी. गैस टेम्पो सवारों को ज़ोरदार टक्कर
टैंकर की टक्कर से परमलाल (18 वर्ष लगभग) पुत्र ख़ूबचन्द्र चौरसिया निवासी विवेक नगर की हुई मौका स्थल में मौत व एक अन्य श्रीपाल रैकवार निवासी अम्बेडकर नगर गंभीर रूप से घायल
घायल को किया गया महोबा जिला अस्पताल रेफ़र
ड्राइवर टैंकर लेकर मौके से हुआ फरार
परिजनों का रो -रो कर हुआ बुरा हाल
क्षेत्राधिकारी महोबा और कबरई पुलिस पहुची घटना स्थल
टैंकर की तलाश जारी
शव का पंचनामा भरकर भेजा महोबा जिला चिकित्सालय
क्या लग पाएगी ओवर स्पीड पे लगाम या यूँही जाती रहेंगी जाने
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747