कानपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया (आईरा) संगठन का चौथा स
कानपुर 05 मार्च 2019= रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम
भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन All Indian Reporter’s Association (आईरा) का चौथा स्थापना दिवस आज आईरा कार्यालय गीतानगर में धूम धाम से मनाया गया। चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आईरा से जुड़े पत्रकारों ने केक काट हर्षोउल्लास के साथ मनाया आईरा का स्थापना दिवस
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम, राष्ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, प्रदेश प्रवक्ता फैसल हयात, आईरा सलाहकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, आईरा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार शुक्ला (शीलू), प्रदेश सचिव गोपाल गुप्ता एवं डा. विपिन कुमार शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्मद नदीम, प्रदेश संयुक्त मंत्री विकास अवस्थी एवं संजय शर्मा, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, मण्डल महामंत्री उपेन्द्र अवस्थी, जिलाध्यक्ष आशीष्ा त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्ताओं ने आईरा की स्थापना और उद्देश्यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र 4 वर्ष में आईरा ने जो स्थान हासिल किया है, वो दूसरे संगठन 10 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं। आईरा एकलौता ऐसा संगठन है, जो निस्वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा रख्खे पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है। वक्ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्बन्धी कई अहम सुझाव दिए। इस अवसर पर बंगलुरू निवासी वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और आईरा के नेशनल चेयरमैन डा. तारिक ज़की जी ने फोन पर गोष्ठी को सम्बोधित किया और सभी आईरा सदस्यों को बधाई दी और आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।
आईरा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ अभिषेक त्रिपाठी ने वेब मीडिया की चुनौतियों पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार न्यू मीडिया समाज की दशा और दिशा बदलने की ताकत रखता है। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध भगवताचार्य डा. दीप शुक्ला ने पत्रकारिता के प्राचीन स्वरूप के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम ने किया। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में आईरा से जुडे सैकडों पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता और आपसी प्रेम का परिचय दिया।
आज के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भगवताचार्य डा. दीप शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार इब्ने हसन जैदी, प्रभाकर श्रीवास्तव, अश्वनी निगम, शाहिद पठान, रमन गुप्ता, कमलेश फाइटर, अश्वनी जैन, अरविंद कुमार, आमिर, के.के साहू, अजय पत्रकार आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त प्रमुख रूप से दीपक पाठक, श्रवण गुप्ता, महेश प्रताप सिंह, एस.पी विनायक, विजय यादव, मोहम्मद मोमिन, निजामुद्दीन इदरीसी, अखिलेश त्रिवेदी, मो. मोहसिन सिद्दीकी, स्वप्निल तिवारी, सय्यद आरिफ, के.सी दीक्षित, फुरकान खान, दीपक गौड़, नूरूल अनवार, नाजिम अली, सौरभ त्रिवेदी, आलोक सिंह जादौन, सुशील उत्तम, आशीष त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, शिव मंगल शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, मयंक सैनी, सूरज वर्मा, आज़म महमूद, राज शर्मा, स्वाती वर्मा, ज़की साबरी, वीरेन्द्र शर्मा, अमित कश्यप, पप्पू यादव, अमित तिवारी, शावेज आलम, दीपक गुप्ता, मो. अहमद खान, लक्ष्मी शंकर यादव, पवन श्रीवास्तव, अभिषेक चौधरी, अरूण जोशी, सिद्धार्थ ओमर, शानू खान, सूरज कश्यप, चांद खान, दिलशाद अहमद आदि आईरा सदस्य मौजूद थे