डाक पार्सल वाहन में हरियाणा से लखनऊ ले जाई जा रही थी शराब
वाहन में 543 पेटी चोरी की शराब हुई बरामद
कानपुर थाना नौबस्ता 2 जून——-
पंजाब के बनोर जनपद मोहाली से डाक पार्सल वाहन गाड़ी नंबर एच आर 37 ए 6048 में 54335 चोरी की शराब लखनऊ ट्रांसपोर्ट नगर जा रही थी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की स्वाट टीम ने 2 जून की शाम 7:35 पर नौबस्ता बाईपास हाईवे पर चालक इम्तियाज पुत्र मुख्तियार निवासी कुंजाकरण विकास नगर जनपद देहरादून को पकड़ लिया स्वाट टीम प्रभारी दिनेश कुमार व उपनिरीक्षक नौबस्ता अनिल कुमार सीओ गोविंद नगर स्वाट टीम का मुख्य हिस्सा रहे पकड़े गए इम्तियाज ने जो कि देहरादून उत्तराखंड का है,की चोरी से सोनू खान निवासी मुजफ्फरनगर द्वारा सपोर्ट कर मोहाली लखनऊ ले जाया जा रहा था।
प्रदीप यादव निवासी शीलगुण डेरा वासी जनपद जसमोर हरियाणा द्वारा भेजी गई थी शराब जिसमें वाहन स्वामी गौरव सिसोदिया पुत्र नेपाल सिसोदिया निवासी जलबेरा रोड अंबाला का भी हाथ है,बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 535/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 420 के तहत अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस की एक स्पेशल टीम रवाना हो चुकी है,
प्रेस वार्ता में शिव गोविंद नगर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वकील के माध्यम से यह कदम उठाया गया पकड़ा गया चालक पहले भी दो बार अवैध शराब की डिलीवरी कर चुका है।
1-निरीक्षक दिनेश कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम कानपुर नगर
2-निरीक्षक विशाल वर्मा आबकारी विभाग कानपुर नगर
3-उप निरीक्षक मोहम्मद आसिफ स्वाट टीम कानपुर नगर
4-उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार तोमर थाना नौबस्ता कानपुर नगर
कांस्टेबल बृजेश कुमार थाना नौबस्ता, कांस्टेबल कमलकांत थाना नौबस्ता, कांस्टेबल राजीव थाना नौबस्ता, कांस्टेबल लाखन सिंह थाना नौबस्ता, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल अमित कुमार थाना नौबस्ता,कांस्टेबल देवी सिंह स्वाट टीम कानपुर नगर, कांस्टेबल निजामुद्दीन स्वाद टीम, कानपुर कांस्टेबल दिग्विजय सिंह स्वाट टीम नें सफलता हासिल की
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
रिपोर्टर- अशोक शर्मा