शासन व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में आज अपराहन यशोदा I नगर बाईपास पर बिना हेलमेट, डीएल, बीमा व सीट बेल्ट में काटे गए आठ चालान
नेशनल हाइवे पुलिस द्वारा चलाया गया थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर बाईपास पर वाहन चेकिंग अभियान
जिस पर कृष्ण पाल सिंह एस आई ने बताया कि दो ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर चार बिना हेलमेट के और दो वाहन के बीमा ना होने पर 8 वाहनों का चालान किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान कई ऐसे भी वाहन चालक जिन्होंने कानून को ताक पर रख्खा जिनके पास वाहन से सम्बंधित कोई प्रपत्र नहीं उपलब्ध थे।जिसपर एस आई महोदय कार्यवाही करनी चाही तो किसी अपने आपको बताय की मैं वकील का भाई हूँ, तो किसी ने कहा कि लीजिए जरा फोन पर बात कर लीजिए।
क्या कानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रशासन जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन सही से करा पाएगी या फिर कुछ दिनों बाद सब ठंडे बस्ते में बन्द हो जाएगी।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम