बांधो बांधो रे मलिनिया बंदनवार, तिलक है।रघुवर का
रामनाथ वर्मा के यहाँ 24 घण्टे के श्री राम चरित मानस अखण्ड पाठ के बाद भब्य महाभण्डारे का प्रसाद वितरण
![]() |
कानपुर , यशोदा नगर 80 फिट रोड हरियर लान के सामने निवास स्थानांतरण की खुशी में 24 घण्टे के श्री राम चरित मानस अखण्ड पाठ का भब्य आयोजन कराया और अखण्ड पाठ सम्पन्न होने के उपरांत भण्डारे का आयोजन कराया जिनमें आए हुए परिवारीजनों,रिश्तेदारो,व राहगीरों ने
भी महाभण्डारे का प्रशाद ग्रहण किया।और भगवान श्री राम के राजतिलक में श्री बाला जी मण्डल के संचालक श्री रमेश शर्मा नें अपनी मधुर स्वर संगीत से भक्तों को भावविभोर कर दिया।सभी भक्तों जय श्री राम के नारों के उदघोष गुंजा दिया।
https://youtu.be/ChID9bgQdAE
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम