श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति ने बजरंग चौराहे पर तिरंगा फहरा किया मिष्ठान वितरण
कानपुर:– यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर विगत तीन वर्षों से अनवरत राष्ट्रीय पर्व बजरंग चौराहे पर तिरंगा फहराकर मनाया जाता है, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बुजर्ग एवं युवा सभी वर्ग मिलकर इस पर्व को मनाते हैं, और देश प्रेम में ओत प्रोत होकर बाला जी स्वीट्स हाउस के राजकुमार गुप्ता झूमकर लड्डू बाटते हैं, स्वाधीनता दिवस की सुबह का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है। देशभक्त का उल्लास सर चढ़कर बोलता है।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित
श्री गोपाल तिवारी, प्रमोद चौरसिया, राकेश गुप्ता,प्रदीप प्रजापति, प्रमोद प्रजापति p2, राजीव दिक्षित, मुकेश मिश्रा,राजकुमार गुप्ता, संजय अवस्थी, सुशील कुमार निगम, मोहम्मद चांद
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम