कानपुर न्यूज:–कार्यक्रम के माध्यम से दीप जलाकर उन दीपों को गंगा को समर्पित कर भारत भूमि के सम्मान औऱ हमारी आपकी स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजी हुकूमत से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को याद कर नमन किया गया।
कार्यक्रम के सम्बंध में संस्था अध्यक्ष अतुल आक्रोश ने बताया कि “वैसे तो सभी राष्ट्रभक्त हैं पर रोजमर्रा की जिंदगी में हम इतने व्यस्त रहते हैं कि हम भारत भूमि को स्वतंत्रता दिलाने वाले अपने वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को 15 अगस्त या 26 जनवरी के अतिरिक्त शायद ही किसी दिन याद कर पाते हों, इस दीपदान कार्यक्रम के माध्यम से युवा शक्ति सेवा संगठन परिवार अब हर माह के अंतिम सप्ताह माँ गंगा के प्रसिद्ध सरसैया घाट पर “दीपदान” कर उन वीरों को नमन करेगा साथ ही इस कार्यक्रम से शहरवासियों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव तरनजीत सिंह व पवन जग्गी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रदेश महासचिव सन्दीप तिवारी, कानपुर जिला उपाध्यक्ष मनी, महामंत्री सिंटू, कानपुर सचिव अजय सोनी, सचिव विनय, दीप चन्द्र, दिनेश वार्ष्णेय, कपिल तिवारी, तुषार, नितिन, योगेंद्र, अमित, अभिनव, सत्यम, कुलदीप, मयंक, राजा आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर इन चीफ :- सुशील निगम
सामाजिक संस्था युवा शक्ति सेवा संगठन के तत्वाधान में माँ गंगा के प्रसिद्ध तट सरसैया घाट पर “दीपदान उत्सव”