18 किलो गांजा वा लगभग 3 किलो चरस के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार 157640 रुपए व मोबाइल फोन भी बरामद मछरिया गढ़ी से गिरफ्तार हुए अभियुक्त
कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र मछरिया के म0न0 63 से बबलू जायसवाल वा भाई प्रदीप जयसवाल और अनीता जयसवाल पत्नी बबलू जायसवाल को नौबस्ता पुलिस ने गांजा एवं चरस की तस्करी करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 प्रीतिंदर सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसपी साउथ दीपक भूकर एवं क्षेत्राधिकारी विकाष कुमार पांडेय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गणों के पास से 18 किलो गांजा व पौने 3 किलो चरस 157640 रुपये की नकदी बरामद की गई अभियुक्त गणों के पास से 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 21/8/2020 NDPS -ACT के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त गढ़ अपराधिक इतिहास वाले अपराधी हैं, इन पर पहले भी 142 एवं 18 NDPS- ACT के तहत थाना नौबस्ता कानपुर नगर में कई मुकदमा पंजीकृत है।
प्रभारी निरीक्षक कुंज बिहारी मिश्रा व क्षेत्राधिकारी विकास कुमार पांडेय ने सराहनीय कार्य कर कानपुर पुलिस विभाग के लिए गौरव का काम किया है।
संवाददाता : अशोक दुबे