TIMES 7 NEWS- भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,754 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,43,14,618 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,253 हो गई.
देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,830 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 647 मरीज स्वस्थ हुए हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है. कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में बीते 24 घंटे के दौरान 487 की वृद्धि हुई है.