15 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर लालच देकर बनाते थे हवस का शिकार।
हैलट अस्पताल में शिशु को जन्म देने के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की हुई मौत।
ककवन थाने में दोनों अभियुक्त करन और रंजीत के खिलाफ 376 डी और पास्को एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज।
कानपुर – आउटर थाना ककवन ग्राम नदीहा खुर्द के रहने वाले एक S.C जाति के परिवार की 15 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर लालच देकर गांव के करन और रंजीत बरबाल जो कि लेखपाल है अपने दो साथियों के साथ शराब के नशे में शारीरिक शोषण मतलब बलात्कार किया करते थे।इनका खेल बखूबी चल रहा था लेकिन बच्ची के गर्भवती होने से सारा खेल बिगड़ गया बच्ची ने घर की एक महिला से अपनी आपबीती बताई, जिसके आधार पर बच्ची के पिता द्वारा दो अभियुक्तों के नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ थाना ककवन में 376 डी और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जबकि हैलट अस्पताल में प्रसव के दौरान 14 दिसंबर को बच्ची और उसके शिशु दोनों की मृत्यु हो गई दोनों अभियुक्तों ने परिवार पर धमकाते हुए दबाव बनाया। यदि मुकदमा करोगे तो जान से जाओगे। मुकदमा भी दर्ज हो चुका है और दो नामजद अभियुक्त करन व अजीत पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।और दो अज्ञात के लिए पुलिस की तीन टीमें तलाश में जुटी हैं,अब उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के सम्बंध एसपी आऊटर द्वारा दी गई जानकारी
(एडीटर इन चीफ सुशील निगम )