15 लाख 43 हजार रुपए वसूलने के बाद भी नाक मुंह हाथ पर एक कर दिये
नौबस्ता थाने में FIR तो दर्ज हुई लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर पा रही
लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत के मोबाइल 76000 कैश और एक सोने की चेन लूट ले गए हमलावर
Times7news- U.P.कानपुर –थाना नौबस्ता
25 वर्षीय आशीष पुत्र सुशील सिंह अपने घर मकान नंबर A -2309 आवास विकास हंसपुरम के बाहर खड़ा था! तभी हमलावर अंशु सिंह परिहार एवं अतुल सिंह परिहार पुत्र राम कृपाल सिंह व राम कृपाल सिंह के साथ सरिया व डंडा लेकर मारने के नियत से पीड़ित पर हमला कर दिया!जिससे पीड़ित के सिर आंखों व पीठ में गंभीर चोटें और उसका दाहिना हाथ फैक्चर हो गया! खून से लथपथ होकर पीड़ित गिर गया! इसी बीच मोहल्ले के दीपक शर्मा, सुनील सिंह भदोरिया, वीरेंद्र सिंह, अवधेश इत्यादि लोगों ने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित को बचाया अन्यथा पीड़ित के अनुसार वह लोग उसे जान से मार देते! पीड़ित का केपीएम अस्पताल कानपुर नगर में मेडिकल हुआ जिसकी रिपोर्ट पुलिस के पास है, पीड़ित के अनुसार कुछ समय पूर्व उसका विवाह राम कृपाल सिंह की पुत्री रुचि के साथ तय हुआ था! जो किन्ही कारणों बस निरस्त हो गया! जिसके लिए हमलावर परिवार ने पीड़ित से 15 लाख 43 हजार रुपए की धनराशि वसूल की पीड़ित के अनुसार राम कृपाल सिंह उसका परिवार उसे जान से मार देना चाहता है, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए घटना की विवेचना कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया! ना ही कोई कानूनी कार्यवाही आगे उन पर की गई है, पीड़ित के द्वारा कानपुर DIG/SSP को बाकायदा सपथ पत्र सहित प्रार्थनापत्र दिया गया है, पीड़ित ने (National Human Rights commission) में भी अपनी व्यथा सुनाई लेकिन अभी उसे न्याय की उम्मीद नजर नहीं आई।
इंस्पेक्टर नौबस्ता के अनुसार धारा 394 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया था,लेकिन विवेचक द्वारा मारपीट की घटना होने कि जानकारी कि वजह से धाराएं चेंज कर दी गई हैं,और मेडिकल रिपोर्ट के आधर पर डॉक्टर के बयान होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है,क्योंकि जो भी धाराए है,उनमें सात वर्ष से कम सजा प्रावधान है।
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम)