130 हजार करोड़ जनता का अद्भुत फैसला
2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बम्फर जीत
कानपुर मतगणना स्थल गल्ला मण्डी समिति की तसवीर
कुछ अधूरे काम पूरे करने को फिर से मिला मोदी जी को स्पष्ट और सशक्त जनादेश —N.D.A. 350 प्लस
लोकसभा चुनाव ——–_2019
पिछले लोकसभा चुनाव और मोदी सरकार का 5 वर्ष का काम और व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए तीन से चार साहसिक फैसले जिनकी सुगंध एक करोड़ 30 हजार लोगों ने समझा और आने वाले भविष्य की जरूरतों के हिसाब से मोदी के हाथों को और ज्यादा शक्ति संपन्न कर सिंहासन रूढ़ कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पार्टी कार्यालय में अपने वक्तव्य में तहे दिल से भारतीय जनता के आदेश से स्वीकार किया,अब देखना यह है,कि मुंह पर उंगली रख ईवीएम की बटन दबाने वाली जनता के दिल की बात प्रत्यक्ष और परोक्त आकांक्षाएं भारतीय जनता पार्टी से उसकी आशाएं मोदी और उनकी यूनिक भली प्रकार से समझ पाती है,या नहीं क्योंकि आम तौर पर केवल विकास के लिए या केवल शासन के लिए भारतीय जनता भारतीय जनता पार्टी से नहीं जुड़ी है,इसके अतिरिक्त भी बीजेपी से भारतीय जनता को अनेकों आवश्यक अपेक्षाएं हैं।जिन पर मोदी विग्रेट को खरा उतरना ही पड़ेगा।
पिछले 70 वर्षों में सिर्फ एक बार ही इस तरह का जनादेश स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरु को मिला था जिस का गलत फायदा उठाया गया देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ और वैश्विक स्तर पर भारतीय शाख को बहुत बड़ा बट्टा लगा।
जिसकी भरपाई थोड़ी सी स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की सरकार में जरूर हुई परंतु मोदी सरकार ने पाचँ वर्षों में काफी हद तक भरपाई कर ली अब वक्त है,भारत को उसकी अपनी वास्तविक पहचान दिलाने की देखना यह है,कि 350 सीसी कि मोदी बुलेट कितनी दूर तक अपनी रफ्तार कायम रख सकेगी।
रिपोर्टर इन चीफ:-सुशील निगम
रिपोर्टर –अशोक शर्मा