जनपद श्रावस्ती में अध्यापक की पिटाई से 13 वर्षीय छात्र की मौत
बीती 8 अगस्त को विद्यालय के ही अध्यापक अनुपम पाठक ने किसी कारणवश बृजेश की पिटाई
![](https://i0.wp.com/times7news.co.in/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot_20220820-222016_Twitter.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
जनपद श्रावस्ती में अध्यापक की पिटाई से 13 वर्षीय छात्र की मौत
थाना सिरसिया पुलिस ने नामजद अभियुक्त को किया घर से गिरफ्तार
13 वर्षीय छात्र की मृत्यु के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार मौर्य द्वारा दी गई बाइट।
उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती थाना सिरसिया ग्राम बनकटवा खुर्द खबर है कि बृजेश नाम का 13 वर्षीय छात्र पंडित ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैलाही में कक्षा 3 का छात्र था। बीती 8 अगस्त को विद्यालय के ही अध्यापक अनुपम पाठक ने किसी कारणवश बृजेश की जमकर पिटाई कर दी जिससे बृजेश गंभीर हालत में पहुंच गया, परिजनों ने बहराइच के एक अस्पताल में उसे भर्ती किया था जहां 17 अगस्त की शाम 5:00 बजे के आस-पास उसकी मृत्यु हो गई तब मृतक के चाचा ने थाना सिरसिया जाकर अध्यापक अनुपम पाठक के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। थाना सिरसिया की पुलिस ने नामजद अभियुक्त के घर पर पहुंच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया एवं उस पर भारतीय दंड विधान की धाराओं 304, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 255 /2022 अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।