13 साल की नाबालिक लव जिहाद की शिकार
बाबू नाम बता कर प्रेम जाल में फसाया मोहम्मद उबैद ने
भागने के चक्कर में देर रात नौबस्ता पुलिस ने धर दबोचा
कानपुर थाना नौबस्ता हिंदू माता-पिता की संतान के प्रति असावधानी के चलते लव जिहाद की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, आए दिन हिंदू लड़कियों के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा किए गए अत्याचारों की कहानियां अपने भयावह रूप में सोशल मीडिया पर देखी जा रही हैं,फिर भी मोहम्मद उबैद नाम का मुस्लिम युवक अपनी बहन माही हयाद खान की मदद से हिंदू नाम बाबू बताकर 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा कर माता पिता और धर्म के प्रति लड़की का माइंड वाश करके भगा ले जाने के चक्कर में की देर रात नौबस्ता पुलिस के हाथों धर दबोचा गया सामने आई कहानी में लव जिहाद निकल कर सामने आया पीड़ित लड़की के मां के अनुसार हिंदू नाम बता कर लड़के ने लड़की को फसाया लेकिन यह नहीं बताया कि 13 साल की बिटिया को मोबाइल किसने दिलाया और घर से बाहर जाने आने पर रोक तो क्यों नहीं लगाया इन्हीं सब असावधानी के चलते लव जिहाद जैसी घ्रणित परंपरा उपयोग करके एक वर्ग के लोग दूसरे वर्ग को क्या हानि पहुंचाना चाहते हैं, क्या यह समाज सरकार प्रशासन को समझने की आवश्यकता नहीं है, आखिरकार इन मामलों का पूरा सच सामने क्यों नहीं लाया जाता साक्ष्य मिलने पर इसके पीछे की कहानी भी टाइम7न्यूज़ अपने दर्शकों तक पहुंच जाएगा खबरें तो बहुत सुनने को मिल रही है, लेकिन उनके साक्ष्य एकत्रित करना अभी बाकी है, यह एक तरह से हिंदू लड़कियों का अपहरण है, जिसमें शादी के ढोंग के बाद लड़कियों के साथ क्या-क्या किया जा रहा है, हो सकता है, जैसे कि उन्हें बेचा भी जा सकता है,उन्हें वेश्यावृत्ति में भी डाला जा सकता है, उनके साथ मानवीय कृत्य भी किए जा सकते हैं, जैसा कि कई घटनाओं में सामने आया भी है।
फिलहाल पुलिस ने युवक व उसकी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम