107/111 धारा के अंतर्गत थाना नौबस्ता ने 10 लोगों को किया नोटिस जारी ।
नोटिस विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट दक्षिण जोन की ओर से जारी किया गया और सहायक पुलिस आयुक्त या विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा हस्ताक्षरित है।
यह नोटिस विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट और सहायक पुलिस आयुक्त एवं उनके विभाग के शिक्षित होने पर प्रश्नचिन्ह लगाती है।
कानपुर : थाना नौबस्ता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मजिस्ट्रेट या पुलिस विभाग द्वारा 107/111 के तहत 21-01-2022 को एक कार्यवाही की जाती है जिसमें ऐसे लोग जो इस दौरान शांति भंग कर सकते हैं उन्हें पहले से ही नोटिस देकर आगाह किया जाता है ।पूरी कार्यवाही सही है ऐसा किया जाना भी लाजिमी है ।परंतु नोटिस में लिखे गए नाम उनके पते और संबंध सही होने चाहिए। नोटिस में नवें और दसवें नंबर पर उल्लेखित व्यक्तियों के नामों के साथ और उनके संबंध के साथ विशेष खिलवाड़ किया गया। 9 नंबर पर सुधीर त्रिवेदी को नोटिस जारी की गई जिसमें उनके पिता का नाम भानु प्रसाद द्विवेदी लिखा गया ।अब यह कोई सिद्ध नहीं कर सकता कि भानु प्रसाद द्विवेदी का लड़का त्रिवेदी कैसे हो गया ।दसवें नंबर पर तो विभाग ने हद ही कर दी पिता और पुत्र के संबंध को पति और पत्नी का संबंध बना डाला ।आश्चर्य है वैसे कानपुर की पुलिस कुछ भी कर सकती है ।ये तो मुर्दों से बयान तक ले सकती है ।कार्यवाही के नाम पर जीरो भी हो सकती है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। किंतु नोटिस पर हस्ताक्षर करने वाले सहायक पुलिस आयुक्त या विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट को इतना शिक्षित तो होना ही चाहिए कि वो हस्ताक्षर कहां कर रहे हैं। उस दस्तावेज में क्या है इतना तो मालूम ही होना चाहिए ।प्रस्तुत नोटिस पूरे के पूरे तंत्र पर सवालिया निशान उठाती है जनता को इसका जवाब चाहिए।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )