PoliticalUP

उत्तर प्रदेश:निकाय चुनाव के पहले चरण में मैदान पे उतरे 26314 प्रत्याशियों की किस्मत* *E V M के अन्दर

उत्तर प्रदेश:निकाय चुनाव के पहले चरण में मैदान पे उतरे 26314 प्रत्याशियों की किस्मत* *E V M के अन्दर
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के हुए मतदान बुधवार शाम 5 बजे समाप्त पहले चरण में 24 जिलों के 230 नगर निकाय पर 26,314 प्रत्याशी के भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. इनमें 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर
कानपुर: निकाय चुनाव में टाइम7न्यूज की बूथ दर बूथ*
की कवरेज
कानपुर: थाना बिधनू के क्षेत्र न्यू आजाद नगर प्रियदर्शनी स्कूल पोलिंग बूथ वार्ड 46 पोलिंग बूथ
भाग संख्या 730 पर एवीएम मशीन में विनोद कुमार यादव निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह और नाम पर कागज की स्लिप चिपका दी गई थी जिसकी वजह से सुबह से लगभग 11:00 बजे तक प्रत्याशी के खाते में कोई वोट नहीं पढ़ सका जब प्रत्यासी को जानकारी हुई तो उसने वहां पर मौजूद प्रशासन एवं इंस्पेक्टर विधनू को अवगत कराया लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद मीडिया को सूचना दी जिस पर टाइम्स7न्यूज़ की टीम के पहुंचने के बाद पहुचें सेक्टर मजिस्ट्रेट नें पोलिंग बूथ के अंदर जाकर ए बी एम में चिपकी स्लिप को हटवाया और 161 बोट पड़ जाने के बाद लिखित रूप से मजिस्ट्रेट ने प्रत्याशी को वोटिंग के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया लेकिन प्रत्यासी के समर्थकों मैं इस बात को लेकर भारी आक्रोश उत्पन्न है और उनका कहना है किस 730 भाग संख्या की पोलिंग बूथ पर वोटिंग फिर से कराई जाए।
कानपुर: थाना नौबस्ता क्षेत्र के जी ब्लॉक राजीव नगर बिंदेश्वरी विद्यानिकेतन पोलिंग बूथ वार्ड 63 पर सुबह 7:30 बजे से लाइन में खड़े हुए लोगों को करीब 1 घंटे तक AVM मशीन की खराबी के कारण वोट डालने को नहीं सका जिसकी वजह से जनता में आक्रोश पैदा हुआ और लोगों ने
हंगाम काटना सुरु कर दिया तभी जनता को भड़कते देख नौबस्ता इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ आनन फानन में पहुंचे और वहां का मौका मुआयना कर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं A V M इंजीनियर को बुलाकर मशीन सही कराई गई जिसके बाद वोटिंग चालू हुई लेकिन छेत्री जनता का कहना है जानबूझकर दो मशीनें खराब करी गई एक चालू रखी गई जिसकी वजह से क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है
थाना नौबस्ता वार्ड 95 यशोदा नगर प्रेगमा पब्लिक स्कूल की  पोलिंग बूथ
1531 बूथसँख्या में 1434 में पड़े 843 बोट
1530 बूथसँख्या में 1060 में
पड़े 540 बोट
1529 बूथसँख्या में 900 में 
पड़े 465 बोट
1528 बूथसँख्या में 1124 में
पड़े 399 बोट
1527 बूथसँख्या में 1148 में
पड़े 373 बोट
माँ भारती स्कूल की पोलिंग बूथ पर 3000 कुल बोटरों में 50 परसेन्ट बोट पड़े
के ब्लाक R P M विद्यालय की पोलिंग बूथ 
बूथसँख्या 1519 कुल बोटर 1362 में पड़े 491
बूथसँख्या 1520 कुल बोटर 1086 में पड़े 537
बूथसँख्या 1521 कुल बोटर 1156 में पड़े 578
यशोदा नगर सर्वोदय विद्यालय
की पोलिंग बूथ संख्या 1517 कुल बोटर 1330 में पड़े 525
राहुल मेमोरियल की पोलिंग बूथ
संख्या 1518 कुल बोटर 1337
में पड़े 598
सेंटमार्टन एजुकेशन पोलिंग बूथ
पर
बूथसँख्या 1522 में 617
बूथसँख्या 1523 में 498
बूथसँख्या 1524 में 614
बूथसँख्या 1525 में 689
बूथसँख्या 1526 में 578
वार्ड 46 रामदुलारी स्कूल यशोदा
नगर की पोलिंग बूथ संख्या 751
कुल बोट 1028 में 392 बोट 
वार्ड 68 प्रकास्त एजुकेशन S ब्लाक पोलिंग बूथ पर
बूथसँख्या 1115 में 532 बोट
बूथसँख्या 1116 में 311 बोट
शारदा विद्या मंदिर एम ब्लाक 
पोलिंग बूथ पर
बूथसँख्या 1111 में 645 बोट
बूथसँख्या 1112 में 439 बोट
बूथसँख्या 1113 में 561 बोट
बूथसँख्या 1114 में 594 बोट
पड़े
रीपोर्टर इन चीफ सुशील निगम
के साथ कैमरा मैन पंकज
50% LikesVS
50% Dislikes

Shushil Nigam

Times 7 News is the emerging news channel of Uttar Pradesh, which is providing continuous service from last 7 years. UP's fast Growing Online Web News Portal. Available on YouTube & Facebook.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button