●बदायूं के उघैती गांव में मानवता को शर्मसार करती बलात्कार और हत्या की सनसनीखेज घटना
●50 वर्ष की वृद्धा के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार
●एसएसपी के मुताबिक मामले में 3 लोगों के खिलाफ धारा 376 व 302 के तहत मामला दर्ज हुआ
उत्तर प्रदेश : बदायूं जिले के थाना उघैती क्षेत्र में रेप और मर्डर कि एक सनसनीखेज वारदात हुई है, जिसमें 50 साल की एक व्रद्ध महिला जो आंगनवाड़ी में कार्यरत थी के साथ वहीं के तीन लोगों के द्वारा बलात्कार और हत्या की गई हत्या भी निर्ममता की सारी हदें पारकर की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के प्राइवेट पार्ट पर राड डाला गया जिससे शरीर के भीतरी हिस्सों में बड़ा डैमेज आया रिपोर्ट के अनुसार महिला की शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थी। पुलिस के पास मामला पहुंचते पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मामला दर्ज तो कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी उनकी पहुंच से बाहर है।
एसएससी बदायूं संकल्प शर्मा द्वारा घटना की पुष्टि की गई और मीडिया को बताया कि परिजनों द्वारा लिखित तहरीर व पीएम रिपोर्ट के आधार पर धारा 376d एवं 302 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है, SPRA के पर्यवेक्षण तथा COके नेतृत्व में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए 04 टीमें गठित कर 2 अभि0गण की गिरफ्तारी कर ली गयी है,और मामले में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन SHO को निलंबित किया गया।
अगर पूरे तथ्य को सामने रखकर देखा जाए तो घटना के पक्ष में दुश्मनी की बू आती है,कहीं ना कहीं इतनी निर्मलता किसी पुरानी दुश्मनी का ही परिणाम होती है, फिलहाल मामला पुलिस के हाथ में है, पुलिस पूरे मामले छानबीन करने में जुटी है।
एडीटर इन चीफ : सुशील निगम