Mahoba
फ़र्ज़ी काम का व्यापार जोरो पर
फ़र्ज़ी काम का व्यापार जोरो पर
कबरई/महोबा :: कानपुर -सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुमार ग्रेनाइट के पास तेज़ रफ़्तार डम्फर ने मारी एक वैगन आर गाड़ी को जोरदार टक्कर
गाड़ी के परखच्चे उड़े, एयर बैग खुलने से बची चार पहिया ड्राइवर की जान
ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ मौके से हुआ फरार
डम्फर में फंटी कानपुर की , नम्बर फतेहपुर का और रॉयल्टी यूपी 42 की वो भी 2 दिन पहले की
कबरई मंडी में फर्जी काम पर नही लगा पा रहा प्रशासन अंकुश
अब देखना ये है कि प्रशासन ऐसे माफियाओं पर कोई ठोस कार्यवाही करता है या यूँही मूकदर्शक बनकर देखता रहेगा ।
श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747