होली के रंग “कवि सम्मेलन के संग”छंदों की धार में, मस्ती की भंग।
होलिकोत्सव के अवसर पर चंद्रलोक गेस्ट हाउस दामोदर नगर में हुआ भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन।
डॉ अंजना कुमार के आयोजन तथा गौरव विवेक के संयोजन में संपन्न हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
कानपुर : दक्षिण दामोदर नगर स्थित चंद्रलोक गेस्ट हाउस में भब्य कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ अंजना कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणपति पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बालाजी धाम मैथा मदारपुर नई गद्दी वाले परम् पूज्य गुरुदेव जी को पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। उन्हें दुशाला भी भेंट किया गया। कवि सम्मेलन की मुख्यधारा में शिरकत करने वाले प्रमुख कवि राव आजाद शत्रु, योगेंद्र सुंदरियाल,रश्मि शाक्य और सौरभ कांत शर्मा रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन सिंह सेंगर व डॉ यूएस सिंह ने की। एक कवियत्री ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से पारिवारिक रिश्तो में अलग-अलग रंगों की तलाश कर उसका होली के रंगो के रूप में इस्तेमाल कर हास्य के साथ-साथ व्यंग की भी छटा बिखेरी। एक महान कवि ने राम के रूप को प्रदर्शित करते हुए श्रोताओं को भक्ति रस में डुबोने का पूर्ण प्रयास किया।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )