होलिका दहन एवं शबेरात को लेकर थाना नौबस्ता पुलिस प्रशासन ने की एक बैठक
दोनों त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए सभी चौकी इंचार्ज, एसपीओ,एलआईयू और क्षेत्रीय पार्षदों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की समीक्षा
Times7news – कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र की आम जनता को मध्य नजर रखते हुए आने वाले दोनों त्योहारों को लेकर जिसमें होलिका दहन हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है, और शबेरात मुस्लिमों का इसपर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक समीक्षा बैठक की गई! जो की अति आवश्यक थी बैठक में क्षेत्र के सभी पार्षद क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी, एलआईयू ऑफिसर ने मिलकर अपने अपने क्षेत्रों के हिसाब से वहां की जनता के रिहायशी पैमानों के हिसाब से समीक्षा की ताकि समाज में किसी तरह का असंतुलन नजर ना आए! ना ही शांति व्यवस्था को बट्टा लगे नौबस्ता क्षेत्र में एक बड़ी आबादी दोनों समुदायों की रहती है, इसीलिए खासकर आसपास पड़ने वाले त्योहारों पर समीक्षा बैठक आवश्यक रहती है।
इस अवसर पर SHO नौबस्ता सतीश कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों से त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोविंद 19 को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाए रखने की अपील की
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम के साथ कैमरा मैंने ऋषी साहू)