सप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक के ऊपर कई धाराओं में हुई f.i.r.
कानपुरः थाना बर्रा 13 मई
कानपुर नगर से प्रकाशित एक साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक एवं वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर विभागीय सच्चाई को दबाने का पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया भरपूर प्रयास।
मिली जानकारी के अनुसार साप्ताहिक समाचारपत्र के सम्पादक ने कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे होमगार्डो की समस्याओं को बिगत दिनों न्यूजपोर्टल पर प्रमुखता से प्रसारित किया था। विभाग की थू-थू होने के चलते और विभाग की सच्चाई व खामियों को उजागर होने से बौखलाये पुलिस अधिकारियों ने सम्पादक पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
कानपुर नगर से प्रकाशित ‘मीडिया ब्रेक’ न्यूजपोर्टल पर होमगार्डो से सम्बन्धित खबर प्रसारित की गई थी। खबर
के माध्यम से होमगार्डों ने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी समस्याओं को बताया और यह खबर जैसे ही प्रसारित हुई
तो मीडिया ब्रेक के सम्पादक आशीष अवस्थी के खिलाफ बाबूपुरवा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के द्वारा धारा-501/505 भा.द.वि. व 67 आई.टी. एक्ट व महामारी एक्ट के तहत दिनांक 12 मई 2020 को स्थानीय थाना पर मामला दर्ज करवा दिया गया।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है,कि सच्चाई दिखाने वाले मीडिया संस्थानों की आवाज किसके इशारे पर दबाई जा रही है।
चीफ एडीटर :- सुशील निगम