हैदराबाद और गोवा आयरन मैन प्रणय द्विवेदी नें कोल्हापुर आयरन मैन इवेंट में प्राप्त किया दूसरा स्थान
हासिल की बड़ी उपलब्धि
कानपुर के प्रणय द्विवेदी बने उस्ताद
कानपुर के प्रणय द्विवेदी ने कोहलापुर में 19 सौ मीटर की तैराकी और 91 किलोमीटर की साइकिलिंग व 21 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेकर दूसरा स्थान प्राप्त कर कानपुर का गौरव और बढ़ा दिया इससे पहले भी यह कारनामा दो बार कर चुके हैं, पहले हैदराबाद आयरन मैन प्रतियोगिता जीती फिर उसके बाद गोवा आयरन मैन प्रतियोगिता में जीत दर्ज की लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार कोहलापुर आयरन मैन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दूसरे स्थान पर अपनी जीत दर्ज की लौह पुरुष प्रतियोगिता के माध्यम से कानपुर के प्रणय द्विवेदी ने तीनों बार अपनी क्षमता का लोहा मनवा लिया।
रिपोर्टर इन चीफ — सुशील निगम