हुई बारिश से फिसलन अटक नदी के पुल पर हुई अनियंत्रित रोडवेज बस रेलिंग तोड़ जा लटकी
बस में बैठी सवारियों के उड़ गए होश टला बहुत बड़ा हादसा
ग्रामीणों एवं राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना और सीढ़ी लगाकर बचाई लोगों की जान
कानपुर :8 जुलाई की शाम हुई तेज बारिश के बाद कानपुर से बुलंदशहर जा रही रोडवेज बस जीटी रोड पर धौरसलार गांव के पास अनियंत्रित होकर अटक नदी के पुल की रेलिंग तोड़ कर लटक गई। हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर बस में बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई।चीखपुकार सुनकर दौड़े राहगीरों एवं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हांलाकि हादसे में बस में बैठी सवारियों को मामूली चोटें आई इसके चलते वह अन्य साधनों से अपने अपने घरों को रवाना हो गए।
इसी बीच हादसे की सूचना पाकर एसडीएम आकांक्षा गौतम भी मौके पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक लगभग सभी रोडवेज बस के यात्रियों को सकुशल बस से निकाल लिया गया था। बताते हैं कि मोड़ होने और बारिश के कारण रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है। लेकिन मौके पर रोडवेज बस के चालक-परिचालक नहीं मिले।
(एडीटर इन चीफ ; सुशील निगम)