Times7news का फॉलोअप हाथरस
हाथरस कांड में आया नया मोड़
फेसबुक पर जारी वीडियो में आपबीती सुनाते दिखी पीड़िता
पीएम रिपोर्ट के अनुसार रेप की पुष्टि नहीं
उत्तर प्रदेश: हाथरस कांड में फेसबुक पर फैली बातें अफवाहें नजर आने लगी हैं, क्योंकि फेसबुक के जरिए एक वीडियो जारी हुआ जिसमें पीड़िता अपना नाम मनीषा बता रही है, और उसने पुराने झगड़े की बात को कबूल किया झगड़े और मारपीट के दौरान हुए हादसे की बात भी कबूली इससे जीब काटने की फैली अफवाह का खात्मा हो जाता है, मतलब उसकी जीभ नहीं काटी गई दूसरी बात जो सबसे बड़ी और अहम बात सामने आई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ रेप ना होने की पुष्टि हुई है, पीड़िता के जांच के दौरान सीमेन नहीं पाए जाने की वजह से रेप की संभावनाओं पर पूर्ण विराम लग गया है, अब प्रश्न यह उठता है,कि उसकी मृत्यु कैसे हुई कहीं सरकार और प्रशासन पर आक्षेप लगाने वाले डर्टी माइंड लोगों की प्रोपोगंडा फैलाने की मंशा नें उसकी जान तो नहीं ले ली क्योंकि पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों के कथना अनुसार उसके पैर में ज्यादा चोट थी लेकिन पैर की चोट किसी की जान लेने के लिए काफी नहीं इसके के पीछे क्या राज है,पुलिस को आधी रात को उसका शव क्यों जलाना पड़ा ऐसे कई सवाल भविष्य के गर्भ में है, जिनके जवाब निष्पक्ष जांच के द्वारा जल्द ही पता चल जाएगें असली गुनहगारों के चेहरे भी सामने आ जाएंगे देखते रहिये Times7news
एडीटर :डॉ0 आर्य प्रकाश मिश्रा