हवा में चल रहा रियल एस्टेट का कारोबार
बेरोजगारों का शोषण कर रही रियल एस्टेट कंपनियां
मनको को ताक पर रख सेटिंग के जरिए जोरदारी से चल रहा जमीनो की खरीद-फरोख्त का गोरख धंधा
कानपुर नगर :-19 मई 2019
बड़े मेट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर कानपुर नगर व देहात में भी कई रियल एस्टेट कारोबारी कंपनियां जमीन की खरीद-फरोख्त का धंधा मनमाने ढंग से कर रही है,जिसमें जमीन पर भवन बनाकर बेचने वाले भी शामिल हैं,गौरतलब है,कि यह कंपनियां सरकार द्वारा सुनिश्चित किए गए मानकों को ताक पर रख आम जनता को बेवकूफ बनाकर पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है। सरकार द्वारा बनाए गए रियल इस्टेट से संबंधित कानूनों और नियमों का खुली तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें मई 2017 (RERA) कानून भी शामिल है, ऐसे ही एक रियल स्टेट कंपनी VACL है।जो कि बड़े गेस्टहाउस में वार्षिक बैठक के नाम पर शामिल हुए लोगों का मानसिक शोषण करती है,सम्मान समारोह के बहाने लोगों को बुलाकर 3 घंटे तक बिठाए रखती है,बिना हवा पानी के व्यवस्था के और इसी 3 घंटे में शामिल हुए लोगों को स्वपन ही बना देती है,करोड़पति युवाओं को प्तभट्य करने वाली ऐसी कंपनियों पर सरकार को लगाम डालनी चाहिए और मामले को गंभीरता से लेते हुए इन पर एक जांच कमेटी गठित करनी चाहिए।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम