हरियाणा : सीमा स्यूसाइड केस में पुलिस कर रही है, गुमराह
5 वर्षों के बाद भी नही मिला सीमा को इंसाफ
सीमा के पति हेमराज से नहीं कर रहे पुलिस अधिकारी बात
हरियाणा पलवल : सीमा के रेप एवं सुसाइड केस में पुलिस कर रही है, गुमराह हेमराज से नहीं कर रहे पुलिस अधिकारी बात। सीमा स्यूसाइड के हत्यारों को अभी तक कानून ने कोई सजा नहीं दी है। हेमराज चौहान पांच साल से लगातार न्यायालय के चक्कर लगाकर थक गया, लेकिन पुलिस अधिकारीयों ने कोई सुनवाई नहीं की। हेमराज लगातार पांच साल से पुलिस से पूछ रहा कि मेरी पत्नी को न्याय कब मिलेगा तो हेमराज को धमकाया जाता है।और उसे डराया जाता है। लेकिन पुलिस के कान में जूं नही रेंग रही बताया जाता है, कि पुलिस पास हेमराज की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन थाना प्रभारी ने कोई एक्शन नहीं लिया।
अगर पुलिस इस प्रकार की संदिग्ध घटना के बाद कोई एक्शन नहीं लेगी तो जनता का पुलिस पर से विश्वास उठ जाएगा और पुलिस पर एक दाग लग जायेगा ।
हेमराज चौहान ने बताया कि पुलिस हत्यारोपियों से काफी मोटी रकम ले चुकी होगी इसी लिए मेरी पत्नी को न्याय नहीं मिल पा रहा है। हेमराज चौहान ने ये भी बताया कि हमने राष्ट्रपति को भी लेटर भेज दिया है, अगर हमेंं न्याय नही मिलेगा तो हम पूरे परिवार के साथ खुद खुशी कर लेंगे और इसके जिम्मेदार वो पुलिस के सभी अला अधिकारी होंगे
आखिर हमसे पुलिस बात क्यों नहीं करती है?
किसीमीडिया से बात करने से क्यों घबराती है?
आखिर पुलिस ने चुप्पी क्यों साध रख्खी है,
आखिर क्यों सीमा चौहान के बल्तकारी अभी तक सलाखों के पीछे नहीं भेजे गए?
पुलिस को सरकार जनता का सेवक क्या इसीलिए बनाती है?
और ट्रेनिंग में शपथ दिलाई जाती हैं कि कोई गलत या किसी भी प्रकार की रिश्वत नहीं लेंगे क्या ये सच है?
अगर ऐसा होने लगा तो कोई भी पुलिस पर भरोसा नहीं करेगा। हेमराजऔर उसके दो छोटे छोटे बच्चों का कहना है, कि हमें न्याय चाहिए।नहीं तो हम भी खुदकुशी कर लेंगे।
एडीटर इन चीफ :- सुशील कुमार निगम