हमीरपुर रोड गल्लामंडी के सामने ट्रैक्टर का टूटा धुरा निकला पहिया पलटी ट्राली
ट्राली पलटने के समय बगल से निकल रही XUV कार आई चपेट में हुई डैमेज
गल्ला मंडी चौकी के पास हमीरपुर रोड पर हुआ हादसा
ड्राइवर मौका देख हुआ फरार
बहुत बड़ा हादसा होते होते बच गया
मंडी समिति चौकी के चन्द कदम की दूरी पर हुआ हादसा काफी देर बाद पहुंची नौबस्ता पुलिस
ना रजिस्ट्रेशन ना बीमा न परमिट और ना ही अधिकतर ड्राइवरों के पास लाइसेंस
आखिर किसकी सह पर चल रहे यह अवैध टैक्टर धो रहे ईंट मौरम गिट्टी
पुलिस की आंखों के सामने से दिनभर निकल रहे ओवरलोड ट्रैक्टर क्या इन पर नहीं बनती कोई कार्यवाही
आखिर क्यों यह सब देखते हुए भी अनदेखी कर रही हैं, ट्रैफिक व स्थानी पुलिस।
एडीटर इन चीफ ; सुशील निगम