हत्यारे डॉक्टर को तलास ही करती रह गई पुलिस डॉक्टर ने कर ली आत्महत्या।
अटल घाट से वापसी की फुटेज ना पाकर पुलिस का शक गहराया और सिद्धनाथ घाट पर उतरता मिला डॉक्टर का सव।
कानपुर :थाना कल्याणपुर 3 दिसंबर दिन शुक्रवार को डॉ सुशील कुमार ने डिग्निटी अपार्टमेंट में अपने आवास पर अपनी पत्नी अपने पुत्र और पुत्री हत्या कर दी थी। और उसके बाद से फरार चल रहा था।हालांकि डॉक्टर का कुबूल नामा मिल चुका था। जिसके आधार पर DCP वेस्ट बीबीजीटीएस नें दोषी को कई टीमें बनाकर तलाश करने में लगाई लेकिन यहां भी डॉक्टर सुशील कुमार चकमा दे गया। अटल घाट पर जाकर खुद को कहीं से बचता ना देख आत्महत्या का फैसला लेकर मां गंगा की शरण में जा पहुंचा और अपने प्राण त्याग दिए। क्योंकि अटल घाट पर सीसीटीवी फुटेज में उसे जाते हुए देखा गया। टहलते हुए देखा गया। लेकिन वापस आते हुए नहीं देखा गया। इस आधार पर पुलिस का शक गहराया कि शायद उसने आत्महत्या कर ली होगी और गंगा की मानिटरिंग बढ़ा दी गई पुलिस को सफलता मिली आज रविवार सिद्धनाथ घाट पर डॉक्टर का शव उतराता हुआ मिला उसकी तलाशी में उसका आधार कार्ड डीएल कार की चाबी वह मोबाइल भी बरामद हुआ है, कई दिनों से पानी में पड़े होने के कारण शव काफी खराब हो चुका था पुलिस की टीमें सूचना पाकर बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और यह शव डॉक्टर सुशील कुमार का ही है, इसकी अधिकारिक पुष्टि के लिए उसका डीएनए भी करवाया जाएगा हालांकि अपराध के साथ-साथ अपराधी भी खत्म हो चुका है,लेकिन अपराध क्यों हुआ किन परिस्थितियों में हुआ। इसकी पुख्ता जानकारी समाज में इस प्रकार के अपराधों की पुनरावृति को रोकने में सक्षम हो सकती।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )