हंस पुरम चौकी प्रभारी ने किया बहुत ही सराहनीय कार्य
भ्रष्टाचार की सारी हदें कर दी पार
कानून की आड़ में चल राह बम्फर व्यापार
कानपुर: मामला थाना नौबस्ता चौकी हंस पुरम वाटर पार्क के पास चेकिंग अभियान के दौरान आज शाम लगभग 08:15 बजे हंस पुरम यादव स्वीट्स निवासी मानसिंह अपने बेटे के साथ हीरो शोरूम यशोदा नगर से नई पैशन प्रो बाईक लेकर मंदिर से होकर घर जा रहे थे।तभी वाटर पार्क के पास सिपाही अरुण सिंह ने गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी के पेपर मांगे जिस पर गाड़ी स्वामी ने कहा कि अभी शोरूम से लेकर मंदिर होकर आ रहा हूं,और मेरे पास गेट पास बीमा और डीएल है, वह गाड़ी की डिग्गी में रखे हैं,जिस पर सिपाही अरुण सिंह ने कहा कि दो हजार रुपए दो नहीं तो गाड़ी सीज कर दी जाएगी तो मानसिंह ने कहा किस बात के दो हजार रुपए दे।इतने में चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने पीड़ित मानसिंह से गाड़ी की चाबी लेकर डिक्की में रखे पेपर निकालें और गाड़ी सीज कर दी गाड़ी सीज करने के बाद पीड़ित को चालान का पेपर दे दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया गाड़ी में पेपर के साथ 15 सौ रुपए भी रखें थे जिन्हें पुलिस ने अपने पास रख लिए और गाड़ी थाने ले गए। जिससे चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह की कार्यशैली संदेह के घेरे में है।
जब इस घटना की जानकारी मीडिया को मिली तो चौकी प्रभारी से बात करने पर बताया कि गाड़ी में कोई पेपर नही थे।और तीन सवारी थीं जिसपर पत्रकार ने पूछा कि तीन सवारी बैठी थी तो उसे चालान में क्यों नहीं अंकित किया गया।तो फिर फोन काट दिया।
फिर sho नौबस्ता को पत्रकार ने जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं, गाड़ी में कोई कागज नहीं थे और तीन सवारी बैठे थे। और
फोन काट दिया।
फिर जब co गोविन्द नगर को प्रकरण की जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि मैं अभी दो दिन की छुट्टी पर हूँ, सोमवार को मेरे पास भेज देना।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Galat hai ye sab pahale so room me gadi kyo di ja rahi hai