स्वरूप नगर स्थित कांकोट अपार्टमेंट में 68 वर्षीय व्रद्ध महिला की हुई हत्या की घटना में पुलिस ने धारा 457/380/302 के तहत दर्ज किया किया था मुकदमा
विवेचक द्वारा की जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर भादवि धारा 457/342/394/302 में किया गया तबदील
कांकोट अपार्टमेंट के फ़्लैट नम्बर 307 में अज्ञात हत्यारों नें नौकरानी के हाथ बांध बाथरूम में बंद कर मालकिन की कर दी निर्मम हत्या
सुबह घर पहुंची बेटी को मिली मां की लाश पुलिस को दी सूचना
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स व डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक टीम के हाथ लगे अहम सुराग पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी
कानपुर : थाना स्वरूप नगर स्थित कांकोट अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 307 में बीती 14-15 की रात अज्ञात हत्यारों नें नौकरानी को बाथरूम में बन्धक बना कर 68 वर्षीय महिला मधु कपूर की बेरहमी से हत्या कर फरार हो गए,सुबह मां मिलने पहुँची बेटी को मिली मां की लाश पड़ी मिली पुलिस को दी सूचना घटना स्थल पर आला अधिकारियों सहित पहुंचा भारी पुलिस फोर्स डॉग स्क्वायड,और फोरेंसिक टीम को मृतिका के मुँह कपड़ा भरा मिला। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच में पुलिस को कुछ विशेष सबूत हाथ लगें जिसके आधार पर थाना स्वरूप नगर में भादिव की धारा 457/380/302 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल शुरू हुई, जांच पड़ताल में विवेचक द्वारा जुटाये गये सबूतों के आधार पर 457/342/394/302 की धाराओं में तब्दील किया गया।
सुबह मां से मिलने पहुंची बेटी ने दरवाजा खटखटाया तो खुला नही,बाहर से सिटकनी लगी हुई थी। और जब दरवाजा खोलकर अंदर पहुंची तो मां मरी पड़ी हुई थी, जिसे देखते ही उसके होश उड़ गए पुलिस को दी गई सूचना घटना स्थल पर पहुंची पुलिस नें अपारमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मृतिका का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एडीसीपी बेस्ट बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात कांकोट अपार्टमेंट के फ़्लैट में अकेली रह रही 68 वर्षीय मधु कपूर की हत्या की जानकारी मिली फ्लैट में दो लोग आए और नौकरानी का हाथ बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया इसके बाद वृद्ध महिला की मार-पीट कर हत्या कर दी मृत्तिका मधु कपूर के मुंह में कपड़ा भरा हुआ था।मृतिका की अलमारी का लाकर खुला हुआ था जिससे यह प्रतीत होता है, कि उसमें रखा हुआ सामान भी हत्यारे ले गए जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
कानपुर नगर में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं।
( एडीटर इन चीफ: सुशील निगम)