स्वरूप नगर स्थित अपने सीएमए भवन में कानपुर चैप्टर ऑफ एकाउंटेंट ने किया राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन।
संगोष्ठी का मुख्य विषय “भारतीय अर्थव्यवस्था के वेग परिवर्तन में सीएमए की सहभागिता”।
डॉ आशुतोष मिश्र की पुस्तक “कास्ट एंड मैनेजमेंट” का विमोचन भी संगोष्ठी का रहा मुख्य आकर्षण।
कानपुर : 9 जनवरी संगोष्ठी का शुभारंभ माननीय सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।सांसद जी का स्वागत सचिव अजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया। डॉ. आशुतोष मिश्रा की पुस्तक पर बोलते हुए पचौरी जी ने कहा कि आज के दौर में जब भारत को एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की जरूरत है तो ऐसे में यह पुस्तक बड़ी काम की है।कुल 4 चरण में पूरी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पहले चरण में मुख्य अतिथि माननीय डीके वर्मा,निदेशक एम एस एम ई कानपुर क्षेत्र के निर्देशन में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता श्री सुनील अग्निहोत्री ने लघु उद्यमियों के हितार्थ सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। तीसरा चरण मुख्य अतिथि एसके सक्सेना निदेशक ट्रूप्स इंडिया लिमिटेड कानपुर के निर्देशन में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता ए0के0 श्रीवास्तव ने आयात और निर्यात नीति का जमकर विश्लेषण किया। चौथा चरण टैक्सेशन एक्सपर्ट गोविंद महेश्वरी के निर्देशन में रहा जिसमे आय कर से प्राप्त होने वाले प्रत्यक्ष लाभ और सुविधाओं पर चर्चा हुई। वही इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट राजीव कपूर ने इन्वेस्टमेंट की नीतियों पर चर्चा की।
संगोष्ठी में सीए सीएस के चेयरमैन और सचिव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई चेयरमैन आरके त्रिवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया इसके अतिरिक्त मुख्य वक्ताओं के कर कमलों द्वारा वरिष्ठ संकाय सदस्यों को लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। एवं सीएमए के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक
डॉ.आर के पांडे रहे,जबकि धन्यवाद ज्ञापन CMA रुचिर गुप्ता ने किया।संपूर्ण गोष्ठी का मंच संचालन डॉ. आशुतोष मिश्रा एवं सीएमए अरविंद भार्गव ने किया। CMA डी. एस.कपूर,एम.आर .व्यास, ए.के. भार्गव,आर.के. मिश्रा,अजय शर्मा आशुतोष मिश्रा, हेमंत सोनी, डॉ.आर.के.पांडे, रुचिर गुप्ता, एस.के.वर्मा, राजकिशोर, आर.के. शुक्ला और बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )