सीवर का पानी बोरिंग के जरिए भूगर्भ जल में मिलाकर कर रहा प्रदूषित
हैरान परेशान पड़ोसियों एवं राहगीरों कि नहीं सुन रहा एक और दिखा रहा है गुंडई
कानपुर थाना नौबस्ता 7 मई
मामला यशोदा नगर क्षेत्र के एम ब्लॉक कब्रिस्तान के सामने बजरंग चौराहे से मथानिया रोड का जिसने पूरे घर का प्रदूषित पानी को घर के बाहर रोड किनारे गड्ढा खुदवाकर गड्ढे में बहाया जा रहा जिससे कि गड्ढे से बाहर पानी चारों ओर रोड पर कीचड़ और जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है जिससे क्षेत्रवासियों को आने जाने मैं भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इससे भी गंभीर बात यह है कि खान बैटरी वाले इस व्यक्ति ने घर के गंदे प्रदूषित पानी को बोरिंग के जरिए भूगर्भ जल में मिला रखा है जो कि एक संगीन अपराध है और मानवीय हितों के विरुद्ध भी है कई बार क्षेत्रीय लोगों ने भवन स्वामी खान बैटरी वाले को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह लोगों से बदतमीजी और मारपीट पर उतारू हो जाता है जिस पर लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद से भी शिकायत की लेकिन पार्षद महोदय के भी समझाने पर वह अपनी आदतों से बाज नहीं आया लिहाजा क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त महोदय वह नगर निगम प्रशासन को भी कई बार अवगत कराया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं तब आज दिनांक 7 मई को क्षेत्रीय थाना प्रभारी को तहरीर लेकर न्याय की गुहार लगाई