लक्ष्य और हैसियत से बढ़कर मानवता के लिए सहयोग का जज्बा
🕉जय बाबा अमरनाथ बर्फानी 🕉
🕉भूखे को अन्न प्यासे को पानी🕉
कानपुर ;- 16 अप्रैल
श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल लाल बांग्ला कानपुर . रजिस्टर्ड निरंतर 2004 से सेवारत
जनमानस सेवा हेतु मान्यवर हमारा देश करोना वायरस से जूझ रहा है,पूरा देश वह हमारी सरकारें इस वायरस से जूझ रही है।
इसी कड़ी में हमारी संस्था _श्री बाबा अमरनाथ सेवा मंडल ने प्रभु महिमा सेवा समिति ,बजरंग दल के साथ मिलकर- 28 मार्च से अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ कर किया जिसमें रोज ग्यारह सौ पैकेट भोजन का संकल्प लिया गया था।लेकिन धीरे -धीरे बढ़ते बढ़ते 25 सौ तक पहुंच गए
इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी जी ने यह लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया उनके आदेश अनुसार अब हमारी रसोई 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।
सभी सहयोगियों से जिस तरह सहयोग मिलेगा उसी अनुसार मंडल की रसोई चलती रहेगी।
धन्यवाद
अध्यक्ष _श्याम तिवारी 8090706013 महामंत्री _अजय वर्मा (अज्जू ) 9838724171कोषाध्यक्ष _शैलेंद्र गुप्ता 9580593409पीयूष सिंह ,आदित्य मिश्रा ,दीपक मिश्रा 9335748873, जितेंद्र वर्मा ,पप्पू, दीपक ,कन्हैया ,गुड्डू 9335748817 इन नम्बरों पर सम्पर्क करके देश में हित मानव सेवा में अपना सहयोग कर सकते है।
एडीटर :- डॉ. आर्य प्रकाश मिश्रा