सोशल मीडिया पर युवती के सम्मान का सामाजिक हनन करने वाले शिवराजपुर पुलिस के खासम खास,
लगता है शिवराजपुर थाना पुलिस,लड़की के बलात्कार एवं हत्या का इंतजार कर रही है ,या फिर उसके पिता की हत्या का इंतजार कर रही है अपनी कार्यवाही के लिए।
5 महीने में कानपुर की जागरूक पुलिस के एसपी आउटर ,आईजी कानपुर और एडीजी तक सब कुछ जानते हुए भी हैं मौन।
कानपुर : थाना शिवराजपुर क्षेत्र औरावरी में कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 6 माह पहले इण्डियन आर्मी एवं हॉट ब्रेकिंग न्यूज ग्रुप में ब्राम्हण परिवार की बेटी की लज्जाभंग करने की नीयत से लगातार पोस्ट प्रकाशित कर बदनाम करने की कोशिश की गई। जिसपर पीड़ित पिता नें थाना शिवराजपुर में तहरीर देकर शिकायत की। थाना प्रभारी निरीक्षक नें पीड़ित की शिकायत पर दिये गए वाट्सअप नम्बर की खोज बीन करते हुए कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया और खानापूर्ति कर छोड़ दिया।नही की कोई कार्यवाही, पीड़ित पिता नें एसपी आऊटर, एडीजी व आई जी कानपुर से भी लगाई न्याय की गुहार, लेकिन 6 महीने बीतने को है थानेदार साहब भी बदल गए, विवेचना अधिकारी भी बदल गए, लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में ।
अब कैसे हो होगा बिटिया का विवाह? कैसे समाज मे ढूढे बेटी के लिए रिश्ता? कब और कैसे मिलेगा पीड़ित पिता को न्याय ? कौन दिला पायेगा आरोपियों को सजा?
क्या शिवराजपुर थाना पुलिस को ये अपराध नही दिखाई दे रहा या फिर देखना नही चाहती है?
( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )