कानपुर: यशोदा नगर क्षेत्र के सैनिक चौराहे पर स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के कर्नल एस एम शुक्ला ने,पेट्रोल लाइन सैनिक प्रतिमा के समीप राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और फौजियों व क्षेत्रीय लोगों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व। ध्वजारोहण के पश्चात राधेश्याम शुक्ला नें वहाँ मौजूद सभी लोगों के साथ मिलकर जन गण मन राष्ट्रीय गीत गाया और सैनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रक्खा व पूर्व सैनिक कल्याण समिति के मंत्री कैप्टन सी लाल ने समितिकी उपलब्धियां बताई स्कवा० लीडर I M शुक्ला नें फौजियों को समाज एवम राष्ट्र की सेवा करने की प्रेरणा देते हुए संकल्प दिलाया और एक देश भक्ति गीत भी गाया
हर करम अपना करेंगें ए वतन तेरे लिए, हम मरेंगे और जियेंगे ए वतन तेरे लिए
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री सतीश महाना ने फौजियों की राष्ट्र के प्रति वफादारी और सेवा करने के जज्बे को सराहते हुए वहां मौजूद महिला पुरुष व बच्चों को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों का सही निर्वहन करने के लिए जागरुक किया।
मंत्री जी के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी (पार्षद),अतुल शुक्ला, शनि जायसवाल,
फौजियों के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव।
राष्ट्रीय पर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
श्री करुणा शंकर शुक्ला, सूबेदार जे एस भदौरिया ने जोशीली कविता सुनाई,स्क्वाo लीडर एस एम सिंह,S.M. चौहान,स्कवाo लीo, B N कनोजिया, आर डी सिंह ग्रुप के कैप्टन आर के यादव, (vsm) सूबेदार राममूर्ति शर्मा,लालमोहन निगम,कैप्टन नरेंद्र सिंह, सूबेदार सोनी सिंह, कैप्टन आर एस बाजपेई, और कार्यक्रम का संचालन वीरपाल राणा ने किया, मेजर डी सी राना कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया
रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम