कानपुर
सेवानिवृत के बाद भी रणबांकुरे मैदान में
यशोदा नगर थाना नौबस्ता क्षेत्र के उपासना गेस्ट हाउस में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उच्च पदाधिकारियों नें पूर्व सैनिको को बढ़िया आवास हेतु सुलभ स्वामित्व की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से लगाई गुहार
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने प्रांतीय समेलन कार्यक्रम आयोजित कर की पूर्व सैनिकों को बेहतर आवास के स्वामित्व एवं सुलभ और सुद्रढ़ व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से गुजारिश की जिसमें लगभग 11 जिलों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं समस्या के समाधान हेतु अपनी समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कर् बैठक का आयोजन परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एयर कमोडोर जी सी मिश्रा के द्वारा भारत माता को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया और दो मिनट का मौन उन राष्ट्र के जवान शहीदों के लिये रखा गया कार्यक्रम में कैप्टन के के ठाकुर, परिषद के प्रांतीय सचिव इस्कवा. लीडर आई एम शुक्ला, राष्ट्रीय मंत्री j W O प्रहलाद सिंह, राष्ट्रीय मार्गदर्शक माननीय विजय कुमार सिंह, कर्नल के के सिंह, ग्रुप कैप्टन आर के यादव, कर्नल बी एस राठौर, कैप्टन ऐसी लालू, कैप्टन लालमोहन निगम, सूबेदार वाई के सिंह, M W O एम पी शर्मा, कैप्टन नरेंद्र सिंह और दूर दूर से आए सभी पूर्व सैनिको नें प्रांतीय समेलन में सक्रियता से अपना किरदार निभाया।
एडिटर ऐ पी मिश्रा के साथ रीपोर्टर इन चीफ सुशील निगम व रीपोर्टर लक्ष्मी शंकर यादव*