सेंट्रल में 250 यात्रियों को लेकर पहुंची राप्तीसागर ट्रेन कानपुर सेंटर में मचा हड़कंप
लेकिन कानपुर सेंट्रल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टीम ने पहले से ही थी मुस्तैद
कानपुर सेंट्रल आज 26 मार्च को अपराहन माननीय प्रधानमंत्री की अपील 21 दिन लॉक डाउन के पश्चात चौथे दिन कानपुर सेंट्रल मैं नासिक से 250 यात्रियों से भरी राप्तीसागर ट्रेन रुकने पर मचा हड़कंप लेकिन सूत्रों के अनुसार कानपुर सेंट्रल प्रशासन को पहले से ही जानकारी थी और जिसकी वजह से सेंट्रल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टीम सहित अलर्ट थे जैसे ही कानपुर सेंट्रल में ट्रेन पहुंची एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकवाया गया और बारी बारी से यात्रियों को दूर-दूर बैठा कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परीक्षण किया तत्पश्चात जीआरपी प्रभारी राममोहन राय एवं स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी यात्रियों समझते हुए अपने घर में रहने की अपील की और जाने दिया।
रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम