सीएसए में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने लगाया साप्ताहिक शिविर
दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद एवं गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
सीएसए में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने लगाया साप्ताहिक शिविर
दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद एवं गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
TIMES7NEWS – कानपुर : दिनांक 14 मार्च को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 3 की छात्राओं द्वारा 7 दिन के विशेष शिविर का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार डॉ. पी के उपाध्याय, डैम डॉक्टर नौशाद खान, डीन होम साइंस डॉक्टर मुक्ता गर्ग ,एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्चना सिंह, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ संजीव सचान ,एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर यूनिट 3 रश्मि सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद एवं गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर एवं दीप प्रज्वलित करके की गई। तत्यपश्चत ऐश्वर्या रिशु वैशाली निकिता द्वारा एनएसएस लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में आई एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्चना सिंह ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की योजनाएं बताई। डीन होम साइंस डॉ. मुक्ता गर्ग ने सभी बच्चों को बधाइयां दी एवं एनएसएस से जुड़े अपने पुराने अनुभवों को बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. पीके उपाध्याय ने सभी बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया एवं उनके भविष्य के लिए बधाइयां दी। डैम डॉ. नौशाद खान एवं डॉ. संजीव सचान द्वारा बच्चों को एनएसएस के बारे में काफी जानकारियां दी एवं सभी बच्चों को बधाइयां दी।
एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर यूनिट 3 डॉ. रश्मि सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं बच्चों से भी एनएसएस के महत्व के बारे में बातें की । एनएसएस के बारे में कुछ बातें बताई गई एवं उसने एनएसएस की मुख्य लक्ष्यों से अवगत कराया तथा विधि द्वारा एक सुंदर कविता प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम के समापन हम होंगे कामयाब गीत गाकर एवं सफलतापूर्वक संचालन ऑटोबी घोष द्वारा किया गया।