सीमा रेप एंड सुसाइड केस में अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा ने पुलिस महानिदेशक हरियाणा से मांगे प्रपत्र
IPS मनोज यादव व अन्य के विरुद्ध की गई जांचों की आख्या
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने हरियाणा राज्य सरकार सचिवालय से पुलिस शिकायतों का मांगा जवाब
हरियाणा :पलवल सीमा चौहान रेप एंड सुसाइड केस केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद एक ऐसे केस की सुनवाई शुरू हुई जिसमें आज से लगभग 6 साल पहले एक विवाहिता के साथ स्थानीय दबंग लोगों द्वारा पहले तो रेप किया गया और जान से मारने की धमकी दी। लेकिन जब पीड़िता पुलिस और कानून के दरवाजे खटखटा कर निराश हो गई तो उसने वह आख़िरी रास्ता चुना, जिसके बाद दुनिया की कोई अदालत व्यक्तिगत रूप से उसे न्याय नहीं दे सकती क्योंकि मरने वाले को न्याय कोई नहीं दे सकता। जी हां उसने आत्महत्या कर ली लेकिन उसका पति मरणोपरांत भी उसे न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटकता रहा, इतना ही नहीं स्थानीय पुलिस ने उसकी पत्नी का सुसाइड नोट गायब करके उस पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाकर उसे ही जेल में ठूस दिया। लेकिन आज 6 साल बाद जब राष्ट्रपति का दरवाजा हेमराज चौहान ने खटखटाया तो केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने हरियाणा राज्य के गृह मंत्रालय से केस से संबंधित पूरी जानकारी तलब कर ली और दोषी पुलिस ऑफिसर के खिलाफ की गई। जाचों की आख्या मांग ली गई। 6 साल बाद हेमराज के मन में न्याय मिलने की उम्मीद जागी है, देखना यह है कि स्थानीय पुलिस के पूरे सिस्टम के द्वारा किए गए हेरफेर या दूसरे शब्दों में कहें तो अपराध के साथ केंद्र सरकार का क्या रवैया रहने वाला है, फिलहाल हेमराज चौहान को एसपी ऑफिस में सबूतों के प्रपत्र एवं गवाहों के साथ बुलाया गया है।
(Editor In Chief : Sushil Nigam) v