सीमा चौहान सुसाइड एवं रेप कांड पहुंचा डीजीपी ऑफिस
डीजीपी ऑफिस से मिला फेयर जांच का आश्वासन
हरियाणा : पलवल बहुचर्चित रेप एंड सुसाइड मामला जो पलवल की सीमा चौहान के साथ घटित हुआ, कई बार जांच के आदेश किए जा चुके हैं, कई बार जाँच भी कि जा चुकी है,लेकिन हर बार कहीं ना कहीं जांच की सुई अटक जाती है या उस में जंग लग जाता है।परेशान होना पड़ता है बेचारे हेमराज चौहान को, क्योंकि वह अब तक यह घटना बताते बताते थक चुका है, पलवल पुलिस ने अपने पुलिसिया कार्यवाही में बड़े-बड़े खेल किए वह बताता है यदि जांच निष्पक्ष हो तो पलवल का मौजूदा पुलिस प्रशासन बुरी तरह फंस जाएगा।अब जांच डीजीपी ऑफिस से फिर से कराई जा रही है और हेमराज चौहान को पूरी तरह डीजीपी ऑफिस से यह आश्वासन दिया गया है, कि इस बार जो जांच होगी वह पूर्णतया निष्पक्ष होगी और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। ईश्वर करें ऐसा ही हो सीमा चौहान के साथ न्याय हो।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)