सीमा चौहान रेप एण्ड सुसाइड मामले में महिला आयोग ने लिया जोरदार एक्शन, 50 दिनों में दोषियों पर कार्यवाही करने का दियाआश्वासन
(एडीटर इन चीफ :- सुशील निगम)
हरियाणा :- पलवल ग्राम मित्ररोल निवासी हेमराज चौहान की पत्नी सीमा के साथ हुए दुष्कर्म और उससे आहत होकर सुसाइड नोट लिख आत्म हत्या कर लेने पर 6 वर्षो से समाज के वहशी दरिंदो को सजा और पत्नी को न्याय दिलाने के लिए दर दर फरियाद लेकर मांगता फिर रहा न्याय ।कभी एसपी तो कभी डीजीपी कभी मुख्यमंत्री तो कभी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक सबसे अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को बचाने वाले कानून के रखवाले पुलिस कर्मियों को सजा दिलाने के लिए 6 वर्षो से निरन्तर शासन और प्रशासन को अपनी दास्तान बयाँ करता फिर रहा हेमराज चौहान, लेकिन घूम फिर के मामला ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता। क्योंकि जाँच करने वाले भी वही, न्याय करने वाले भी वही। तो फिर कैसे मिलेगा सीमा चौहान की मृत आत्मा को न्याय? सारे सबूत भी सामने,सबूत मिटाने वाले भी सामने फिर शासन और प्रशासन दोषियों को सजा सुनाने में क्यों कर रहा देरी?
अब एक नई आस जागी हेमराज चौहान के जीवन में जब हरियाणा पलवल पहुंची महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया नें सीमा चौहान रेप एण्ड सुसाइड मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को भी बुलाया और उनसे पूछताछ की और 50 दिनों का समय दिया हेमराज को।
अब देखना यह है कि क्या महिला आयोग इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदों और उन्हें संरक्षण देने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्यवाही करा सकेगी ? और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में अपना कर्तव्य निभा पाएगी? क्या सीमा चौहान को न्याय दिला पाएगी या फिर मामला ठण्डे बस्ते में बन्द कर दिया जाएगा?
क्या न्यायपालिका का वजूद ही समाप्त हो गया जो मानवाधिकार आयोग तथा महिला आयोग के बिना हस्ताक्षेप के पीड़ित को न्याय नहीं मिल सकता?