सीतापुर में 18 वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दरिंदें हुए गिरफ्तार
कड़े कानून होने के बावजूद नही कम हो रहा महिलाओं के साथ अत्याचार
सीतापुर में 18 वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दरिंदें हुए गिरफ्तार
परिजनों नें तहरीर में नामित अभियुक्तों के विरुद्ध बेटी को भगा ले जाने का लगाया था आरोप
पुलसिया पूछताछ में पड़ोसी शमीम नें पीड़िता की आरोपी एजाज से कराई थी जान पहचान
6 माह से दोनो के सम्पर्क होने व घटना के दिन हुई बातचीत की पुलिस को मिली काल डिटेल
उत्तरप्रदेश : सीतापुर जनपद कोतवाली थाना देहात क्षेत्र में वहसी दरिंदों नें हैवानियत की हदे पार कर 18 वर्षीय बेटी को पड़ोसी शमीम नामक ब्यक्ति के माध्यम से पीड़िता से सम्बंध स्थापित कर 6 महीने से अधिक समय से पीड़िता को शादी का झांसा देकर सम्पर्क बनाए रहा और फिर अगवा कर साथी के साथ मिलकर अपनी हवस का शिकार बनाया और फिर दोनों ने मिलकर लड़की की हत्या कर डाली।बेटी की लाश मिलते ही पूरे क्षेत्र व परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली देहात में पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने मु०आ०स० 294/22 सुसंगत धाराओं में दर्ज कर पुलिस नें फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम द्वारा जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम कराया जिसमें चिकित्सकों की एक टीम गठित की और एक महिला चिकित्सक की निगरानी में वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण Antemortem hanging आने पर कोतवाली पुलिस नें सभी साक्ष्यों के अधार पर दोनों राक्षसों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी की जिसपर अभियुक्तों नें 6 महीनों से अधिक समय से लड़की से सम्पर्क होने की बात स्वीकार की और मोबाइल फोन पर काल डिटेल में भी बातचीत करने के साक्ष्य मिले और घटना को अंजाम देने के सम्बंध में जानकारी दी।
अब क्या उत्तर प्रदेश की न्याय पालिका इन दरिंदों को भी फाँसी की सजा सुनाएंगी?
जैसे निर्भया के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले चारों आरोपियों को फाँसी के फन्दे में लटकाया था क्या इन्हें भी लटकाया जाएगा?
कोरोना आपदा के बाद से लगातार आए दिन कहीं न कहीं रेप और मासूम बच्चियों की हत्या जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति दिखाई व सुनाई पड़ती हैं। अब सवाल ये हैं कि कैसे इस तरह के अपराधों पर सरकार रोक लगा सकेगी ये बहुत ही गम्भीर समस्या बन कर समाज में दस्तक दे रही हैं।