सिविल डिफेंस कोर के वार्डन किए गए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित
अपर जिला अधिकारी अतुल कुमार द्वारा बांटे गए प्रशस्ति पत्र
कानपुर : 10 फरवरी राधा माधव गेस्ट हाउस किदवई नगर में कोविड-19 के चलते यशोदा नगर के नागरिक सुरक्षा प्रखंड के वार्डन्स के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर एसडीएम सदर ने सभी वार्डन्स का सम्मान किया! यशोदा नगर प्रखंड के डिवीजनल वार्डन एसके बाजपेई को महानिदेशक नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रदत्त पदक को प्रदान कर सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम का संचालन- सहायक नियंत्रक नीरज चक द्वारा किया गया इस अवसर पर (सहायक उप नियंत्रक) विमलेश यादव, सुनील सिंह, विष्णु कुमार शर्मा, स्टाफ ऑफिसर योगेंद्र यादव, पोस्ट वार्डन हरिशंकर झा, अनवार वाहिद, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती सुनीता अवस्थी, रविन्द्र सिंह, धीरेंद्र चंद पाण्डेय, गोपाल तिवारी, मुकेश मिश्रा जी उपस्थित रहे।
(सब एडीटर : प्रमोद चौरसिया के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू